Uttarakhand,26,12,2025
रुद्रपुर(आरएनएस)। नोजगे पब्लिक स्कूल (हैप्पी मैम) में वीर बाल दिवस श्रद्धा भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। बाल दिवस गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों साहिबजादा अजीत सिंह, साहिबजादा जुझार सिंह, साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह के अदम्य साहस और बलिदान को याद करने के लिए मनाया जाता है। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड राज्य किसान आयोग उपाध्यक्ष एवं विद्यालय चैयरमैन सरदार राजपाल सिंह, प्रबंधक सुरेंद्र कौर (हैप्पी मैम), प्रधानाचार्य आरिज अल्वी, उप प्रधानाचार्य एचसी पन्त ने गुरु गोबिंद सिंह और साहिबजादों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। विद्यार्थियों ने साहिबजादों के शौर्य और बलिदान पर भावपूर्ण भाषण, कविताएं और नाट्य प्रस्तुति दी। प्रबन्धक ने बताया कि वीर बाल दिवस हर वर्ष 26 दिसंबर को मनाया जाता है। यह दिन गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों के बलिदान को याद करने का अवसर है।
