Dehradun,19,12,2025
रेनु शर्मा
हरिद्वार (हमारी चौपाल )
भारत विकास परिषद शाखा पंचपुरी, हरिद्वार द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन जगजीतपुर स्थित एस.एम. पब्लिक स्कूल के सभागार में गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम में हरिद्वार के विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों एवं मेधावी विद्यार्थियों को भारत विकास परिषद उत्तराखंड पश्चिम प्रांत के पदाधिकारियों प्रमोद कुमार गर्ग क्षेत्रीय गतिविधि संयोजक संस्कार एनसीआर के प्रांतीय संयोजक संस्कार हस्तिनापुर प्रांत मुकेश कुमार गुप्ता, चेयरपर्सन एसएम पब्लिक स्कूल अभिजीत पंवार एवं प्रधानाचार्य एसएम पब्लिक स्कूल रमणीक सूद, वरिष्ठ समाजसेवी विशाल गर्ग, अमित सैनी व प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार सुनील पांडे पत्रकार सरदार रविंद्र पाल सिंह भारत विकास परिषद के उत्तराखंड के प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पांडे द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से गुरुजनों के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता भाव व्यक्त किया गया, जिसने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद उत्तराखंड पश्चिम प्रांत के संगठन सचिव निखिल वर्मा ने कहा कि गुरु समाज का मार्गदर्शक स्तंभ होता है। विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अतुलनीय है। गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का उद्देश्य गुरु-शिष्य परंपरा को सुदृढ़ करना, शिक्षकों के सम्मान को सामाजिक स्तर पर प्रतिष्ठित करना तथा विद्यार्थियों में संस्कार, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम का भाव विकसित करना है।
कार्यक्रम में उपस्थित भारत विकास परिषद उत्तराखंड पश्चिमी प्रांत के महासचिव संजय गर्ग ने कहा कि भारत विकास परिषद सेवा, संस्कार, सहयोग और समर्पण के मूल मंत्र के साथ समाज के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर कार्य कर रही है और शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे आयोजनों के माध्यम से सकारात्मक वातावरण निर्मित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में परिषद के अन्य पदाधिकारी विश्वास आनंद, संजय नैथानी, महंत अनिल गिरी, आभा वर्मा, पूजा वालिया, मिनी पुरी, नेहा सक्सैना, बिजेंदर पंत, ललित मोहन जोशी, उमेश भसीन, सचिन नामदेव, शैली सक्सेना, विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष विकास गिरी एवं सचिव कुशल श्रीवास्तव द्वारा आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया गया।
