देहरादून,19,12,2025
देहरादून। उत्तराखंड संस्कृति, साहित्य एवं कला परिषद के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विमर्श के साथ कविता पाठ, संगोष्ठी सहित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट (राज्यमंत्री)ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी वर्ष को परिषद विशेष रूप से मना रही है और इसी कड़ी में यह कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी के साथ निकट से जुड़कर काम कर चुके कई गणमान्य लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में साधना शर्मा, संजीव शर्मा, अर्चना डिमरी, ममता नागर, हरीश नारंग, नवीन चंद्र, कंचन गुणसौल, नीरज उनियाल, आयुषी पांडे, मानसी, हसरमती कौर, दीप्तिका, संजय सिंह चौहान, बंदना स्वामी सहित कई साहित्यकारों और कलाकारों की मौजूदगी रही। परिषद का उद्देश्य अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों और रचनात्मक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है।
