हरिद्वार,16,12,2025
रेनु शर्मा
ऋषिकेश में ( हमारी चौपाल )किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी आ.विनोद कुमार ढौंडियाल , पूर्व पार्षद विपिन पंत,लक्ष्मण सिंह चौहान प्रबंधक शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
अपने संबोधन में बोलते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौंडियाल ने कहा कि आज खेल के प्रति लोगों की अवधारणाएं भी बदल गई है पहले कहा जाता था पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब लेकिन आज खेल सुंदर भविष्य के लिए एक अनोखा अवसर उपलब्ध कराता है अनेकों उदाहरण देखने को मिलते हैं जहां शिक्षा के अभाव में भी अच्छे खिलाड़ी देश के लिए नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं खेल मानसिक तथा शारीरिक दोनों ही स्थितियों में शरीर को स्वस्थ रखने का कार्य करता है आधुनिक युग की युवा पीढ़ी मोबाइल की और आकर्षित होकर शारीरिक खेलों से दूर भागती जा रही है जिससे शरीर का निरंतर ह्रास हो रहा है ।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद को भी बराबर का महत्व दिया जाना चाहिए तभी व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास संभव है।
अपने संबोधन में बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि हमारे विद्यालय में राज्य स्तरीय महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता होना बड़े गर्व की बात है । समस्त विद्यालय परिवार इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग करेगा।
राज्य स्तरीय महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में छह टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें सेमी फाइनल के दौरान प्रथम सेमीफाइनल उधम सिंह नगर और टिहरी जनपद के बीच खेला गया तथा दूसरा सेमीफाइनल देहरादून जनपद और नैनीताल जनपद के बीच संपन्न हुआ फाइनल मैच देहरादून और उधम सिंह नगर के बीच खेला गया जिसमें देहरादून ने विजय से प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया तृतीय स्थान उधम सिंह नगर और तृतीय स्थान जनपद टीवी को मिला।
सर्वाधिक विकेट लेने वाली अंशिका देहरादून को तथा सर्वाधिक कारण लेने वाली दिव्या देहरादून को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड दिया गया।
विद्यालय के शारीरिक शिक्षक पंकज सती नागवत कराया कि विद्यालय में इस प्रकार का आयोजन निरंतर रूप से जारी रहेंगे जिसमें हमारा विद्यालय पर चलकर प्रतिभाग़ करेगा।
इस अवसर पर अमित जैयसवाल,डी पी रतूड़ी, नरेन्द्र सिंह रावत,ललित मोहन जोशी,सुशील सैनी,पूर्व पार्षद विपिन पंत,मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, हरेंद्र राणा, खेल सम्यवक रविंद्र सिंह रावत, चंद्रपाल सिंह ,जयदेव सिंह रावत, त्रिभुवन सिंह बिष्ट, अजय नैथानी, अमित कुमार, भुवेंद्र सिंह,अनूप रावत, लक्ष्मण सिंह, सुनीता रावत, इन्दु काला,मोनिका चौहान आदि उपस्थित रहे ।
