रुड़की,16,12,2025
रुड़की(आरएनएस)। क्षेत्र में दिहाड़ी मजदूरी कर जीवनयापन कर रहे एक परिवार की किशोरी को रविवार रात चार लोग जबरन उठाकर ले गए। आरोप है कि उन्होंने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और बेसुध हालत में उसे घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद किशोरी ने परिजनों को आपबीती बताई और उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि वे परिवार सहित गन्ना कोल्हू में काम करते हैं। बीते रविवार की रात उन्होंने घर में लेट रही बेटी को आवाज लगाई, लेकिन कई बार पुकारने के बाद भी उसका कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद उन्होंने अंदर जाकर देखा तो किशोरी वहां से गायब थी। परिजनों ने आसपास किशोरी की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।
