Dehradun,15,12,2025
विकासनगर(आरएनएस)। पछुवादून में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे और भूमाफिया को तहसील प्रशासन की शह होने का आरोप लगाकर विहिप और बजरंग दल ने सोमवार को सेलाकुई से हरबर्टपुर तक तहसील प्रशासन के खिलाफ तहसील में प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि यह पछुवादून बचाओ आंदोलन की शुरुआत है। जब तक भूमाफिया और सफेदपोशों को मिल रहे संरक्षण बंद नहीं होता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता सेलाकुई में शहीद सतेंद्र चौक पर एकत्रित हुए। वहां उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए पैदल यात्रा शुरू की। रामपुर पहुंचते ही सभी कार्यकर्ताओं ने हेलमेट पहना। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि दो साल पहले इसी ग्रामसभा में कांवड़ियों पर पत्थरबाजी हुई। इसका मुख्य आरोपी खुलेआम घूम रहा है। इसलिए वे सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनकर जा रहे हैं। इसके बाद प्रदर्शनकारी सहसपुर और हरबर्टपुर होते हुए विकासनगर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदर्शन किया। विहित के जिला सहमंत्री रमेश ढौंडियाल ने कहा कि पछुवादून को बचाने के लिए यह आंदोलन की शुरुआत है। कहा कि आज पछुवादून सफेदपोश भूमाफिया के चंगुल में फंसा हुआ है। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। इससे पछुवादून की डेमोग्राफी बदल गई है। अपराधी खुलेआम धूम रहे हैं। पछुवादून में बाहरी लोगों को अवैध रूप से बसाया जा रहा है। लेकिन तहसील प्रशासन चुप बैठा हुआ है। कहा कि अगर जल्द ही अपराधियों के रूप में धूम रहे सफेदपोशों और सरकारी भूमि पर हो रहे कब्जों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान जिला संयोजक शेखर बंसल, जिला अध्यक्ष कुलदीप, जिला सुरक्षा प्रमुख प्रदीप, नगर अध्यक्ष मनीष नेगी, विपिन नगर सह संयोजक अमित तोमर, संजय अग्रवाल और तुषार श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ता मौजूद रहे
