Dehradun,14,12,2025
देहरादून। परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित ठोउड़ा नृत्य एवं सांस्कृतिक महोत्सव में उत्तराखण्डी लोक संस्कृति पर आधारित ठोउड़ा महोत्सव के अंतिम दिन में आज मुख्य अतिथि विधायक सविता कपूर बतौर उपस्थित रही।
मुख्य अतिथि श्रीमती सविता कपूर ने कहां है कि हमारे उत्तराखंड की लोक संस्कृति को राष्ट्रीय ओर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। श्रीमती सविता कपूर ने कहा है कि इस कार्यक्रम को शुरू करने में हम सभी का सहयोग रहा है, इस प्रकार के कार्यक्रम समय की आवश्यकता है। ऐसे संस्कृति कार्यक्रम करने से आने वाली पीढ़ियों को संस्कार मिलते है।
इस अवसर पर सांस्कृतिक एवं ठोउड़ा नृत्य एवं सांस्कृतिक महोत्सव में अनेक कलाकारों द्वारा विशेष प्रस्तुतियां दी गई है। लोक नृत्य में। लोक नृत्य ठोउड़ा, जंग़बाजी, गुंडीया रासो, तादी के गीतों द्वारा समां बांधा गया है। जौनसार बाबर के लोक गायक नरेश बादशाह ने परदेशी आ…., पंद्रह गते फागुन ली.. गाने गाकर श्रोताओं को छूने पर मजबूर कर दिया। लोक गायक अरविंद राणा ने बैंकों जौनसार अ, के अलावा दी है। लोक गायक सनी दयाल ने महसू वंदना एवं अन्य प्रस्तुतियां देकर प्रोग्राम में चार चांद लगा दिया है। हिमाचल के लोक गायक कपिल शर्मा ने हिमाचली अनेक प्रस्तुतियां दी, लोक गायक अनूप चंगाटा ने लारा दारिये, व अनेक प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को खूब झुमाया, कलाकार जयवीर चौहान, विजय नेगी, वरिष्ठ लोक गायक सीताराम शर्मा, कुमाऊनी लोक कलाकार राकेश खंतवाल द्वारा कुमाऊनी लोक संगीत की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इसके अलावा निकेश बंगानी एवं अन्य कलाकारों ने कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुत किया दी। कार्यक्रम में संगीत रोहित मोटका ने दिया।
इस अवसर पर ज्योति सिंह बिष्ट वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी एवं वरिष्ठ पत्रकार हमारी चौपाल बलदेव भट्ट जी भी मौजूद रहे इनके साथ-साथ गजेन्द्र जोशी, बाबूराम शर्मा, चमन सिंह चौहान, जगत सिंह बिष्ट, श्रीमती उर्मिला चौहान, प्रभा तोमर, बबीता चौहान के अलावा जौनसार बावर पौराणिक लोक कला मंच एवं सामाजिक संस्था के अध्यक्ष कुंदन सिंह चौहान महासचिव प्रशांत नेगी सदस्य गंभीर चौहान राजवीर राणा, सुशील दयाल, मनोज खन्ना आदि लोगों उपस्थित रहे।
