श्रीनगर गढ़वाल,07,12,2025
श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दो दिवसीय विधानसभा भ्रमण के दौरान क्षेत्र के विकास के लिए 113 करोड़ रुपये की सौगातें दी। कैबिनेट मंत्री ने फरासू में 90 लाख की लागत से बनने वाली लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास किया। योजना का निर्माण कार्य लघु डाल खंड श्रीनगर द्वारा किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि योजना तैयार होने के बाद फरासू गांव के खेत फिर से हरे-भरे दिखाई देंगे। डॉ. रावत ने क्षेत्रवासियों से अपने खेतों को न बेचने और खेती को बढ़ावा देने की अपील भी की। बताया कि पलायन रोकने और खेतों को आबाद रखने के लिए पहले स्वीत में पंपिंग योजना स्वीकृत की गई थी और अब फरासू के लिए यह सिंचाई योजना मंजूर हुई है। कहा कि हर व्यक्ति को आवास, उज्ज्वला कनेक्शन, शौचालय, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। बताया कि आयुष्मान योजना के तहत अब परिवार के प्रत्येक सदस्य को 5 लाख की स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। इधर,डॉ. रावत ने चमधार और हनुमान मंदिर क्षेत्र में प्रस्तावित ट्रीटमेंट कार्य का निरीक्षण कर बताया कि परियोजना के लिए 90 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है, जिससे भविष्य में बद्रीनाथ–केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को किसी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। मंत्री ने स्वीत में रेलवे परियोजना से प्रभावित 181 लोगों को 1 करोड़ 40 लाख 83 हजार 691 रुपये की मुआवजा राशि के चेक वितरित भी किए। ग्रामीणों ने मुआवजा दिलाने के लिए डॉ. रावत का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल, मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल, जिला महामंत्री गणेश भट्ट, डॉ. बीपी नैथानी, सीएमएस डॉ. विमल गुसाईं आदि मौजूद रहे।
