देहरादून,28,11,2025
देहरादून। उत्तराखंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टिहरी गढ़वाल स्थित शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय, अगरोरा (धार मंडल) की असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती सुमन को गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने उन्हें दो प्राइवेट आरोपियों मोहम्मद खालिद और उसकी बहन सबीहा के साथ मिलकर पेपर लीक की साजिश में शामिल पाए जाने के आधार पर हिरासत में लिया है.
एजेंसी की जांच में सामने आया है कि परीक्षा के दौरान असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन ने सबीहा के जरिए मिले प्रश्न पत्र के कुछ हिस्सों को हल कर, उत्तर परीक्षा दे रहे आरोपी मोहम्मद खालिद तक पहुंचाए थे. आरोपियों के मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की गहन जांच के बाद प्रोफेसर सुमन की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद शुक्रवार 28 नवम्बर 2025 को उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया.
यह मामला पहले उत्तराखंड सरकार से हस्तांतरण के बाद सीबीआई के सुपुर्द किया गया था और तब से एजेंसी दैनिक स्तर पर जांच आगे बढ़ा रही है.
सीबीआई के अनुसार, मेडिकल जांच की औपचारिकता पूरी होने के बाद आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर को संबंधित न्यायालय में पेश किया जाएगा, जबकि प्रकरण में अन्य संभावित संलिप्त लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.
