उत्तराखंड,23,11,202
हरिद्वार(आरएनएस)। जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत कोतवाली नगर पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के नेतृत्व में यह अभियान लगातार तेज किया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली नगर पुलिस टीम ने हरकी पैड़ी और आसपास के घाटों पर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने उन कथित फर्जी बाबाओं पर शिकंजा कसना शुरू किया, जो धर्म और तंत्र-मंत्र के नाम पर स्थानीय लोगों तथा बाहर से आने वाले यात्रियों को परेशान कर रहे थे। पुलिस के अनुसार ये व्यक्ति जादू-टोना, तंत्र-मंत्र और चमत्कारिक उपाय बताने की आड़ में लोगों को भ्रमित कर आर्थिक शोषण कर रहे थे। कई व्यक्तियों के पास कोई वैध पहचान पत्र नहीं मिला, जबकि कुछ संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाए गए। नगर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि पुलिस टीम ने ऐसे कुल 20 व्यक्तियों को मौके से हिरासत में लेकर कार्रवाई की है। अधिकारियों के अनुसार यह पूरी कार्रवाई निरंतर निगरानी और गश्त के दौरान मिले इनपुट तथा शिकायतों के आधार पर की गई। पुलिस ने कहा कि धार्मिक नगरी हरिद्वार की पवित्रता और सुरक्षित वातावरण को बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। एसएसपी हरिद्वार ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन कालनेमि आगे भी सख्ती के साथ जारी रहेगा। किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी, असामाजिक या संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने थाना प्रभारियों को घाटों, मंदिर परिसरों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार सतर्कता बरतने और ऐसे तत्वों की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कानूनी कार्रवाई की जा सके।
