हरिद्वार,23,11,2025
हरिद्वार। कनखल थाना अंतर्गत गांव मिस्सरपुर में इन दिनों हाथियों की आवाजाही बढ़ती जा रही है। शानिवार देर शाम सात बजे एक हाथियों का झुंड आबादी में घुस गया और जमकर उत्पात मचाया। आबादी से निकलने के प्रयास में हाथी ने एक ग्रामीण की चार दीवारी को भी तोड़ दी। इससे दस दिन पूर्व भी हाथियों ने गैस गोदाम की चारदीवारी को तोड़ दिया था। आबादी में हाथियों के आने पर अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन प्रभाग को दी। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी वन प्रभाग को कोई कर्मचारी समय से मौके पर नहीं पहुंचा। बताया कि हाथी घंटों तक आबादी में इधर से उधर घूमते रहे। आरोप है कि इस दौरान घरों के बाहर खड़ी कुछ गाड़ियों को भी हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीण राजेश सैनी, राकेश सैनी, मनोज सैनी, दीपक, ललित, पंकज चौहान, अमित, सोनू, सुनील, राजकुमार, मुन्ना, सोभित ने बताया हाथियों के झुंड रोज आते है ओर आबादी में उधम मचाते है। हाथियों के डर से लोग अपने बच्चों को दिन ढलते ही घरो में कैद कर देते है। हाथियों के आने की सूचना वन प्रभाग को दी जाती है लेकिन उनका कोई भी कर्मचारी समय से मौके पर नही पहुंचता है। ग्रामीणों को ही हाथियों को भगाना पड़ता है। मामले में ग्रामीणों ने वन प्रभाग से हाथियों द्वारा हुए नुकसान के मुआवजे की मांग की है। उप वन क्षेत्र अधिकारी गजेंद्र सिंह का कहना है कि हाथियों के आने से पहले ही वनकर्मी गंगा पर पहुंचते है और हाथियों को वापस भेजने का प्रयास करते है। हाथी अन्य रास्तों से आबादी में पहुंच रहे है। दीवार का प्रस्ताव भेजा गया है जल्द हाथियों की आवाजाही पर ब्रेक लगेगा।
