देहरादून,23,11,2025
देहरादून(आरएनएस)। जमीन बेचने की डील कर जालसाजों ने एक व्यक्ति से दो बार धोखाधड़ी की। पीड़ित से चार आरोपियों ने 38.55 लाख रुपये हड़प लिए। शिकायत पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि डोईवाला के प्रेमनगर बाजार निवासी प्रीतम कुमार ने तहरीर दी। बताया कि नसीम अहमद ने जुलाई 2024 में उन्हें सलमान पुत्र असलम खान, जुबैर पुत्र असलम खान व जावेद खान पुत्र बाबू खान निवासी परवल प्रेमनगर और बरखा रानी निवासी लक्ष्मीपुर, बसंत विहार से मिलवाया। आरोपियों ने ईस्ट होपटाउन में 250.92 वर्गमीटर जमीन दिखाई। 26 जुलाई 2024 को 40 लाख रुपये खर्च कर बनामा कराया। जब 30 जुलाई को दीवार बनाने गए तो असली मालिक सौरभ अरोड़ा मौके पर पहुंच गए और बताया कि जमीन उनकी है और उन्होंने कभी बेची ही नहीं। जांच में पता चला कि किसी फर्जी व्यक्ति को सौरभ अरोड़ा बनाकर रजिस्ट्री कराई गई। पैसे वापस मांगने पर सलमान ने दूसरी जमीन देने का लालच दिया। इस बार वर्ष 2019 में मर चुके व्यक्ति की जमीन दिलाने की डील कर की। प्रीतम से और रकम मांगी गई। इस बार कागजात जांचने पर पूरी ठगी खुल गई। बीते 15 अगस्त 2025 को जब प्रीतम ने झाझरा के पास आरोपियों से पैसे मांगे तो सलमान और उसके साथियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इंस्पेक्टर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपियों के पास पीड़ित से कुल 38.55 लाख रुपये गए। शेष रकम रजिस्ट्री खर्च में लगी।
