देहरादून, 21,11,2025
विकासनगर। वन विभाग के तिमली रेंज की टीम ने खैर तस्करी के एक पुराने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गुड्डु पुत्र रसीद, निवासी जाननीपुर, बादशाहीबाग थाना मिर्जापुर, सहारनपुर को टीम ने 20 नवंबर 2025 को उत्तर प्रदेश के बादशाहीबाग क्षेत्र से दबोचा।
उल्लेखनीय है कि 24 अक्टूबर 2025 को ग्राम कुन्जाग्रांट मटकमाजरी में वन विभाग तिमली रेंज ने पांवटा साहिब ले जाई जा रही खैर से भरी एक सantro कार और एक मोटरसाइकिल को पकड़ा था। उस समय तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए थे। मामले में राजीवाद संख्या 10/तिमली/2025-2 दर्ज किया गया था।
वन क्षेत्राधिकारी श्री पंकज ध्यानी के नेतृत्व में विवेचना अधिकारी श्री धीरज कोटनाला सहित एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। टीम ने लगातार निगरानी और दबिश देकर मुख्य आरोपी तक पहुंचते हुए उसे गिरफ्तार कर तिमली रेंज परिसर लाया। आरोपी को आज जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
कार्रवाई के दौरान एक अन्य आरोपी मौके से टीम को देखकर फरार हो गया, जिसकी तलाश वन विभाग की टीम लगातार कर रही है।
वन विभाग के अनुसार मुख्य आरोपी गुड्डु के खिलाफ पहले भी उत्तर प्रदेश में आठ तथा हरियाणा के वन्यजीव विहार कलेशर में एक वन अपराध दर्ज है। इससे उसकी सक्रिय तस्करी गतिविधियों की पुष्टि होती है।
वन क्षेत्राधिकारी पंकज ध्यानी ने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध पातन, अवैध शिकार या वन्यजीवों को नुकसान पहुंचाना वन एवं वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि दिखने पर तत्काल नजदीकी वन चौकी या विभागीय टोली को हेल्पलाइन नंबर 1926 पर सूचना दें।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में
मुकेश बहुगुणा, उपराजिक
धीरज कोटनाला, वन दरोगा
नरेश, वन दरोगा,मोहन सिंह, वन दरोगा , नरेन्द्र सिंह, वन बीट अधिकारी ⁿ4शामिल रहे।
