देहरादून,18,11,2025
देहरादून , एसएसपी देहरादून ने पहाड़ के युवाओं को विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर उनसे ठगी करने के 10 अलग-अलग प्रकरणों में अभियोग दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इन प्रकरणों में अभियुक्तों द्वारा 19 युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर 48 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है।
एसएसपी देहरादून ने बताया कि फाइनेंश्यिल फ्राड यूनिट की टीम द्वारा जांच की गई और जांच में अभियुक्तों द्वारा विदेश भेजने के नाम पर 19 युवाओं से 48 लाख ₹ से अधिक की धोखाधड़ी करना प्रकाश में आया।
इन प्रकरणों में शिकायतकर्ता नितिन पोखरियाल, जितेन्द्र, विक्रम सिंह रौतेला, ऋचा वर्मा, नलिन मुलानी, राजेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, रणधीर सिंह नेगी, धर्मवीर भंडारी, मौ० शान और धन सिंह थापा, मीन बहादुर गुरुंग, सागर थापा, धीरज गुरुंग ने शिकायत दर्ज कराई थी।
एसएसपी देहरादून ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा फर्जी जॉब ऑफर लेटर, फर्जी वीजा/टिकट देकर युवाओं से पैसे ऐंठे गए हैं। इन अभियुक्तों में अरुण प्लेसमेंट सर्विस, आशीष रतूड़ी, अपग्रेड कम्पनी, विक्रम गुंसाई, अर्शिका खान, आशिष रतूड़ी, जय किशन नौटियाल, कैप्टन अनिल, मो० बिलाल सिद्दकी और चित्रा प्रसाद शामिल हैं।
एसएसपी देहरादून ने युवाओं से अपील की है कि विदेश में नौकरी या पढ़ाई हेतु जाने के लिए भारत सरकार द्वारा अधिकृत फर्म/एजेन्सी से ही संपर्क करें। फर्म/एजेन्सी द्वारा नौकरी अथवा विदेश भेजने हेतु उपलब्ध कराए गए समस्त दस्तावेजों को अवश्य वैरीफाई कराएं।
एसएसपी देहरादून ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रमाणित एजेंसियों/फर्मो की जानकारी हेतु Ministry of External Affairs के emigrate portal पर संपर्क कर Recruiting agent के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
एसएसपी देहरादून ने कहा कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं बर्दाश्त किया जाएगा और ऐसे अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
