Dehradun,14,11,2025
देहरादून -14 नवंबर 2025- द पॉली किड्स राजपुर रोड, जीएमएस रोड, सालावाला और प्रेम नगर शाखाओं ने अपना वार्षिक समारोह शुक्रवार, 14 नवंबर को सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम, हाथीबड़कला में आयोजित किया। कार्यक्रम दो अलग–अलग सत्रों में हुआ, जिसमें 400 से अधिक बच्चों ने “कैलाश कथा” और “स्टार्स ऑफ बॉलीवुड” विषयों पर प्रस्तुति दी।
समारोह में लगभग 1200 अतिथियों एवं अभिभावकों ने उपस्थिति दर्ज की और बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों का आनंद लिया। राजपुर रोड शाखा ने शिव पुराण पर आधारित आकर्षक थीम “कैलाश कथा” प्रस्तुत की, जिसमें शिव स्तुति, गणेश कथा, योग साधना, वैद्यनाथ, जय जय महाकाल, सती कथा जैसी प्रस्तुतियाँ शामिल थीं।
सलावाला, जीएमएस रोड और प्रेम नगर शाखाओं ने सितारों से सजी थीम “स्टार्स ऑफ बॉलीवुड” प्रस्तुत की, जिसमें छात्रों ने लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्मों के प्रसिद्ध दृश्य और नृत्यांक बेहद जीवंतता से मंचित किए। ‘जा सिमरन जा’, ‘कहानी मंजनूलीका की’, ‘कोऑर्डिनेशन इन मोशन’ और ‘जादू की झप्पी’ जैसी प्रस्तुतियों को दर्शकों ने खूब सराहा।
द पॉली किड्स के चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेन्द्रु, संस्थापक निदेशक श्रीमती रंजना महेन्द्रु, तथा श्रीमती शिप्रा आनंद और श्रीमती माधवी भाटिया ने मुख्य अतिथियों— श्री उमेश शर्मा (विधायक) एवं श्रीमती सविता कपूर (विधायक) — का स्वागत किया और सभी अभिभावकों व अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
वार्षिक समारोह में उपस्थित प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में निदेशक श्रीमती नंदिता सिंह, श्री चंदोला, श्री ऋषभ डोभाल, श्रीमती वंदना छेत्री, श्रीमती गीतिका चाल्गा, श्रीमती शालिनी नेगी, सिस्टम कोऑर्डिनेटर श्रीमती दिव्या जैन, इवेंट एवं एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर श्रीमती दीप्टि सेठी, हेडमिस्ट्रेस श्रीमती पूनम निगम, श्रीमती नेहा सहगल, श्रीमती हिमांशी अरोड़ा, श्रीमती रजनी कालरा और श्रीमती नेहा बिष्ट शामिल रहे