देहरादून,14,11,2025
देहरादून -14 नवंबर 2025- एडिफाई वर्ल्ड स्कूल में बाल दिवस अत्यंत गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षकों द्वारा संचालित प्रार्थना सभा से हुआ। प्रार्थना के माध्यम से बच्चों में नैतिक मूल्यों एवं सकारात्मक सोच का संचार किया गया। प्रार्थना सभा के उपरांत शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के लिए संगीतात्मक प्रस्तुति दी गई। शिक्षकों के मधुर गीतों ने समारोह को सौहार्दपूर्ण एवं आनंदमय बना दिया।
कार्यक्रम के प्रमुख अवसर पर विद्यालय के निदेशक आदरणीय एडवोकेट पंकज होलकर जी” ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने बाल दिवस के ऐतिहासिक और शैक्षिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को परिश्रम, अनुशासन तथा मानवीय संवेदनाओं के साथ प्रगति पथ पर अग्रसर होने का संदेश दिया। उसके पश्चात प्राचार्या महोदया “ हरलीन कौर चौधरी” जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए पंडित जवाहरलाल नेहरू के आदर्शों और बच्चों के प्रति उनके प्रेम को याद किया।
समारोह के दौरान शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के बीच मैत्रीपूर्ण प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं, जिनमें रस्साकशी तथा क्रिकेट प्रतियोगिता विशेष आकर्षण रहीं। इन खेल गतिविधियों ने बच्चों में टीम भावना, उत्साह और खेल-कूद के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित किया।