देहरादून। दिल्ली में कार में विस्फोट की घटना के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देश पर देहरादून पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एसएसपी देहरादून ने सघन चेकिंग अभियान के निर्देश जारी करते हुए स्वयं रेलवे स्टेशन व अन्य संवेदनशील स्थलों पर जाकर डॉग स्क्वाड व बीडीएस टीमों की चेकिंग का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के आवश्यक निर्देश दिए।

जनपद की सीमाओं व आंतरिक मार्गों पर प्रत्येक वाहन व व्यक्ति की सघन जांच सुनिश्चित कराने के लिए टीमों को सक्रिय किया गया है। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, मॉल तथा अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। एसएसपी ने नगर के प्रमुख स्थानों पर पुलिस अधीक्षक नगर के साथ समन्वय कर व्यक्तिगत रूप से चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्थाओं की देखरेख करायी। जिले के अन्य राजपत्रित अधिकारी भी अपने—अपने क्षेत्रों में उपस्थित होकर चेकिंग अभियानों का निरीक्षण कर रहे हैं।