Uttarakhand,09,11,2025
देहरादून, 9 नवम्बर 2025 (रविवार): उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर रिस्पना पुल स्थित पैनेशिया हॉस्पिटल में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी श्री अमित ओबेरॉय जी का स्वागत एवं सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अमर शहीदों को नमन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर पैनेशिया हॉस्पिटल के संस्थापक निदेशक श्री रणवीर सिंह चौहान जी ने समस्त प्रदेशवासियों को रजत जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा “9 नवम्बर का दिन हम सभी उत्तराखंडवासियों के लिए गर्व और गौरव का प्रतीक है। यह तिथि केवल राज्य निर्माण की नहीं, बल्कि उन असंख्य आंदोलनकारियों के त्याग, संघर्ष और बलिदान की याद दिलाती है, जिन्होंने उत्तराखंड राज्य के अस्तित्व के लिए वर्षों तक संघर्ष किया।”
उन्होंने आगे कहा कि “उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है क्योंकि यहाँ के कण–कण में आस्था बसती है। गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ, हरिद्वार और हेमकुंड साहिब जैसे पवित्र तीर्थ इस भूमि की पहचान हैं। साथ ही, यह वीरभूमि भी है — जहाँ के सपूत भारतीय सेना में अपना शौर्य और पराक्रम दिखाते आए हैं, चाहे कारगिल युद्ध हो या सीमाओं की सुरक्षा।”
मुख्य अतिथि श्री अमित ओबेरॉय जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “उत्तराखंड राज्य का निर्माण जनसंघर्ष की परिणति है। इस राज्य की असली शक्ति इसके जागरूक नागरिक और युवाशक्ति हैं। हमें अपने शहीद आंदोलनकारियों के सपनों को साकार करने के लिए एकजुट होकर विकास की दिशा में निरंतर अग्रसर रहना चाहिए।”
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में — डॉ. आर.सी. रावत (CMS), डॉ. सुनील भट्ट (MD, Medicine), डॉ. अविरल डोभाल (Orthopaedic Surgeon), डॉ. स्वाति कोहली (MS, Gynaecologist), डॉ. सोनल सिंगल (Anaesthesia & Critical Care), डॉ. केतन गुजराल (MCh, Neurosurgery – Gold Medalist), एडमिन रोहित चंदेल, मार्केटिंग हेड चन्दरपाल नेगी, गौरव जायसवाल सहित समस्त पैनेशिया टीम उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का समापन राज्य की समृद्धि और प्रगति की कामना के साथ किया गया।
धन्यवाद।
भवदीय,
श्री रणवीर सिंह चौहान
संस्थापक निदेशक
पैनेशिया हॉस्पिटल, रिस्पना पुल, देहरादून