पौड़ी(आरएनएस)। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने रविवार को पौड़ी नगर के एजेंसी चौक स्थित प्राचीन नौले के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस जल की ताजगी और शुद्धता हमारी प्रकृति की समृद्धि का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह नौला केवल जलस्रोत नहीं, बल्कि पौड़ी नगर की सांस्कृतिक धरोहर और पर्यावरणीय चेतना का प्रतीक है। उन्होंने रेडक्रॉस की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास जनसहभागिता के माध्यम से जनपद के अन्य नौलों और धरोहरों के पुनर्जीवन के लिए मिसाल बन सकते हैं। रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव केसर सिंह असवाल ने बताया कि यह नौला नगर के सबसे पुराने जलस्रोतों में से एक है। इसके संरक्षण के लिए स्थानीय स्वयंसेवकों और रेडक्रॉस सदस्यों ने श्रमदान, सफाई, रंग-रोगन, पुष्परोपण एवं रेलिंग निर्माण जैसे कार्य किए हैं। समिति के अध्यक्ष गणेश खुगशाल ने बताया कि इस नौले का निर्माण वर्ष 1909 में हुआ था। उन्होंने कहा कि पौड़ी नगर में लगभग 31 प्राकृतिक जल स्रोत हैं, जिनके संरक्षण व जल वितरण की दिशा में ठोस प्रयासों की आवश्यकता है। इस अवसर पर रेडक्रॉस समिति के सदस्य प्रदीप रावत, प्रशांत नेगी, विमल नैथानी, गिरीश बड़थ्वाल, साधना देवी, रजनी नेगी, निकिता, रीता नेगी, बबीता पटवाल आदि मौजूद रहे।
नौले हमारी सांस्कृतिक विरासत और जल चेतना के प्रतीक: डीएम भदौरिया
3