देहरादून,09,11,2025
हर माह की भांति 9 नवंबर 2025 दिन रविवार को नशा मुक्त, मांसाहार मुक्त एवं संस्कारवान समाज की स्थापना के लिए भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा देहरादून के तत्वावधान में सदाशिव पंचेश्वर मंदिर ,बंजारावाला, देहरादून में माता भगवती आदिशक्ति जगतजननी जगदंबे माँ की दिव्य महाआरती पूर्णता के साथ संपन्न हुई।
महाआरती के प्रारंभ में छोटी बच्चियों आराधना एवं भव्या के द्वारा गुरुवर और मां के जयकारों लगायें गये, तत्पश्चात मां भक्तों ने तीन-तीन बार शंख ध्वनि करके वातावरण को सकारात्मक एवं ऊर्जावान बनाया। नित्य साधना कम प्रारंभ हुआ जिसमें भगवान हनुमान जी, भैरव जी एवं गणपति जी के दिव्य मंत्रों के साथ गुरु चालीसा, मां का श्री दुर्गा चालीसा पाठ एवं आरती क्रम संपन्न हुआ।
समापन बेला पर भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा देहरादून के जिला सचिव गंगा गिरी गोस्वामी जी द्वारा चिंतन प्रदान करते हुए बताया गया की वर्तमान कलयुगी वातावरण में मां की साधना से ही सम्पूर्ण मानव समाज का कल्याण संभव है। मां की साधना से हम अपने जीवन को अवगुणों से मुक्त कर सकते हैं। नशा मुक्त, मांसाहार मुक्त एवं चरित्रवान और संस्कारवान समाज बनाने से ही हमारा समाज सुंदर बनेगा जिससे सार्वभौम विकास सर्वांगीण विकास संभव होगा। उन्होंने अपील की भगवती मानव कल्याण संगठन की सानिध्य में घर-घर मां की आरती एवं श्री दुर्गा चालीसा पाठ निःशुल्क रूप से कराए जाते हैं और उनके द्वारा नशा मुक्ति मांसाहार मुक्त एवं संस्कारवान समाज की स्थापना की जाती है। लोगों से इस पावन कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। अंत में मां के चरणों का प्रसाद एवं शक्तिजल भक्तों को वितरित किया गया।
सादर
जय माता की जय गुरुवर की