नई दिल्ली,06,11,2025
नई दिल्ली। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक आज इंदिरा भवन में हुई। इसमें हरीश रावत, यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, करण महारा, के.सी. वेणुगोपाल, कुमारी शैलजा, सुरेंद्र शर्मा सहित अन्य नेता शामिल रहे। प्रदेश मीडिया चेयरमैन राजीव महर्षि व महासचिव अजय सिंह भी उपस्थित थे।
बैठक में राज्य इकाई को मजबूत करने, चुनावी रणनीति और जन-मुद्दों पर चर्चा हुई। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मीडिया से कहा, “कांग्रेस जनता की आवाज बनेगी और सरकार की विफलताओं को उजागर करेगी।”
यह बैठक उत्तराखंड कांग्रेस के पुनरुत्थान की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।