उत्तराखंड,04,11,2025
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बुधवार को पुलिस लाइन स्थित रेसकोर्स मैदान में राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोहों की श्रृंखला में आयोजित होने वाली पुलिस परेड और 8 नवंबर के मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने कार्यक्रम स्थल पर मंच निर्माण, बैठक व्यवस्था, साउंड सिस्टम, सुरक्षा के इंतजाम, यातायात नियंत्रण, पार्किंग और अतिथियों के स्वागत जैसे मुद्दों पर विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए कि राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर स्वच्छता, प्रकाश और शांति व्यवस्था का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए।
वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल की ड्यूटी, परेड की रिहर्सल और सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पुलिस लाइन में एक आकर्षक परेड का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राज्य पुलिस की विभिन्न इकाइयों के जवान हिस्सा लेंगे।
इस निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जया बलूनी, उप जिलाधिकारी सदर हरी गिरी, उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह, बद्री चंद नेगी , जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।