रेनु शर्मा
हरिद्वार (हमारी चौपाल )कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद कैसरगंज लोक सभा का प्रवासी कल्याण सहयोग समिति देहरादून के प्रवासी संवाद कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे जाते हुए हरिद्वार के पूर्वांचल बिहार झारखंड के प्रवासियों द्वारा रंजीता झा व तरुण शुक्ल पूर्व सैनिक के संयोजन मे स्वागत समारोह हुआ।
इस अवसर पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वे 2 दिन के उत्तराखंड प्रवास पर आए हुए हैं इस दौरान वे दिनांक 28 तारीख को हरिद्वार एवं ऋषिकेश के प्रमुख संतों से भी भेंट करेंगे और उनका आशीर्वाद लेंगे
भारतीय जनता पार्टी के नेता विकास तिवारी ( सहसंयोजक सोशल मीडिया उत्तराखंड प्रदेश) जी ने माननीय सांसद का सभी से परिचय कराया, राकेश मिश्र, गीता कुटीर के प्रबधक शिवदास दूबे जी मनसा देवी के पुजारी प्रसुन दूबे, प्रशांत दूबे , अंशुल झा , संदीप शुक्ल, हरिनारायण त्रिपाठी , श्यामा चरण शुक्ल, पवन सिंह, पवन वर्मा, अंकित सिंह, राजेश ठाकुर अर्चना झा, संगीता बंसल,जितेंद्र शुक्ल तुषार शुक्ल सचिन चौधरी ने माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ,गंगाजली व नारियल भेट कर मंत्रोच्चारण के साथ भव्य स्वागत व सम्मान किया।
माननीय नेता ने पूर्वांचल प्रवासियों के द्वारा भव्य स्वागत व सम्मान के लिए सभी की प्रसंशा की व्यक्त की।
कार्यक्रम के संयोजक तरुण शुक्ल जी ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।
रंजिता झा ने अपनी संकल्प टीम के साथ माननीय सांसद जी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत व सम्मान किया।अगले साल छठ पर्व पर के लिए आमंत्रित किया।
