नैनीताल,14,10,2025
नैनीताल। नैनीताल के नवागंतुक जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने आज मंगलवार को जिले के नए डीएम के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने स्पष्ट किया कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान, शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और विकास कार्यों की समयबद्ध पूर्णता उनकी पहसी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगी। जिलाधिकारी रयाल ने कोषागार नैनीताल में औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद अपना कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी, और शासन की नीतियों को पारदर्शी तरीके से जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रशासन की पहली जिम्मेदारी जनता के हित में तत्परता और संवेदनशीलता से कार्य करना है। डीएम ने कहा कि जिले में पर्यटन सुविधाओं को और सुदृढ़ किया जाएगा, ताकि नैनीताल आने वाले पर्यटकों को सुरक्षित, सुगम और बेहतर अनुभव मिल सके। साथ ही, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने और विकास परियोजनाओं को निर्धारित समयसीमा में पूरा करने के लिए वे निरंतर मॉनिटरिंग करेंगे।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारियों और राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास एवं राजस्व कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं का समाधान पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ किया जाए तथा न्यायालयों में लंबित वादों का निस्तारण समय पर सुनिश्चित किया जाए। डीएम रयाल ने कहा कि संवादहीनता किसी भी स्थिति में नहीं होनी चाहिए। अधिकारी जनता से नियमित संवाद रखें और उत्साहपूर्वक कार्य करें। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम्य विकास, कृषि, उद्यान, पशुपालन, समाज कल्याण, बाल विकास और पंचायती राज विभाग की योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समय पर पहुंचे। उन्होंने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों के निर्गमन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और यूसीसी प्रमाण पत्रों के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राजस्व न्यायालयों में लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण और विरासत प्रकरणों को मैनुअल के अनुसार समय पर हल करने के निर्देश भी जारी किए। इस मौके पर समस्त सम्वन्धित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।