हल्द्वानी,12,10,2025
हल्द्वानी(आरएनएस)। मालिकाना अधिकार देने, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, पंचायत चुनाव के अधिकार को बहाल करने, विकास कार्य शुरू करने समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर बागजालावासियों का धरना रविवार को 56वें दिन भी जारी रहा। भाकपा माले के जिला सचिव डॉ. कैलाश पाण्डेय ने कहा कि आवास का अधिकार देना तो दूर रहा बागजाला से लेकर जवाहरनगर हल्द्वानी तक नोटिसों के द्वारा गरीबों को डराने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार में यदि थोड़ी भी संवेदनशीलता बची है तो मांगों पर उन्हें तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। धरने में विमला देवी, वेद प्रकाश, हेमा देवी, खीम राम आर्य, हरक सिंह बिष्ट, हरीश, वन्दना, गणेशराम, भोला सिंह, मीना भट्ट, संजय, परवेज, हेमा आर्य, गोपाल सिंह बिष्ट, हरि गिरी, दौलत सिंह, दीवान राम, सतपाल, नंदी देवी आदि मौजूद रहे।