थाना सेलाकुई,11,10,2025
देहरादून। महिलाओं और बाल अपराधों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए दून पुलिस ने नाबालिग युवती से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई थाना सेलाकुई पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर की गई।
थाना सेलाकुई क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि उनके घर में पहले किराए पर रहने वाला युवक तौकीर अंसारी उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। शिकायत के आधार पर थाना सेलाकुई में मु.अ.सं. 129/2025, धारा 65(1)/75/77 बीएनएस तथा 3/4 पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने तत्काल थाना सेलाकुई पुलिस टीम को आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस टीम ने घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तथा संदिग्ध की गतिविधियों की जानकारी एकत्र की। सुरागरसी और मुखबिर तंत्र की सक्रियता से टीम को महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिसके आधार पर आरोपी तौकीर अंसारी को भाऊवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान तौकीर अंसारी पुत्र शाहिद मियां निवासी ग्राम भंगा, थाना भंग, जिला पश्चिमी चंपारण, बिहार (आयु 20 वर्ष) के रूप में हुई है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक पी.डी. भट्ट (थानाध्यक्ष, सेलाकुई), महिला उपनिरीक्षक मीना रावत, कांस्टेबल उपेंद्र भंडारी और कांस्टेबल प्रवीण शामिल रहे। पुलिस के अनुसार अभियुक्त से आगे की पूछताछ की जा रही है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।