Dehradun,04,10,2025
विकासनगर/देहरादून ( हमारी चौपाल) पछवादून क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की मुहिम तेज हो गई है। शनिवार को तहसील प्रशासन की टीम ने झाझरा और ईस्ट हॉप टाउन इलाकों में राजकीय भूमि पर किए गए अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया। इस कार्रवाई में 25 से अधिक अवैध निर्माण, प्लॉटिंग और अस्थायी झोपड़ियां ध्वस्त कर दी गईं। ग्राम समाज की जमीनों पर वर्षों से चले आ रहे इन कब्जों से स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी हो रही थी, जो अब राहत की सांस ले रहे हैं।
कार्रवाई का नेतृत्व तहसीलदार विवेक राजौरी ने किया। सुबह 8 बजे शुरू हुई इस मुहिम में जेसीबी मशीनों, पुलिस बल और राजस्व विभाग की टीमों ने संयुक्त रूप से काम किया। झाझरा के ग्राम समाज की 15 बिघा जमीन पर बने अवैध प्लॉट और ईस्ट हॉप टाउन के नदी-नाले किनारे के 10 से अधिक निर्माणों को चंद घंटों में नेस्तनाबूद कर दिया गया। अधिकारियों के अनुसार, ये कब्जे पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे थे और जल स्रोतों को प्रभावित कर रहे थे। अतिक्रमणकारियों को पूर्व में कई नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन अनदेखी पर यह कदम उठाया गया।
तहसीलदार विवेक राजौरी ने बताया, “अवैध अतिक्रमण से न केवल सरकारी संपत्ति का नुकसान हो रहा है, बल्कि स्थानीय विकास कार्य भी बाधित हो रहे हैं। हमारी टीम ने चेतावनी के बाद भी कब्जे न छोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती बरती है। आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि राजकीय भूमि सुरक्षित रहे।” उन्होंने कहा कि ध्वस्त निर्माणों से निकले मलबे को हटाने का काम रविवार से शुरू हो जाएगा और प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास के लिए जिला प्रशासन से बात की जा रही है।
पछवादून में पिछले कुछ महीनों में ऐसी कार्रवाइयां तेज हो गई हैं। जुलाई में शीशमबाड़ा और ईस्ट हॉप टाउन में ही 20 से अधिक कब्जे ध्वस्त किए गए थे, जबकि नवंबर 2024 में झाझरा में ग्राम समाज भूमि पर बने निर्माण तोड़े गए थे। जिला मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अवैध प्लॉटिंग और कब्जों पर कोई ढील नहीं बरती जाएगी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है।