मुंबई/देहरादून: देश में अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों (UCBs) के कामकाज को आधुनिक और डिजिटल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, नेशनल अर्बन कोऑपरेटिव फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NUCFDC) और CSC ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (CSC SPV) ने एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी का लक्ष्य UCBs को एक ऐसा सुरक्षित और नियामक मानकों के अनुरूप डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदान करना है जो उनके कामकाज में पारदर्शिता और दक्षता लाएगा।
चरणबद्ध तरीके से होगा डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन
समझौते के तहत, डिजिटलीकरण का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। पहले चरण में UCBs को कई महत्वपूर्ण डिजिटल समाधान उपलब्ध कराए जाएंगे। इनमें आधार-बेस्ड ई-केवाईसी, ई-साइन, डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट, डिजीलॉकर इंटीग्रेशन, ई-स्टाम्प सर्विसेज, क्लाउड होस्टिंग, डेटा सेंटर मैनेजमेंट और साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशंस शामिल हैं।
इन शुरुआती सेवाओं के सफल क्रियान्वयन के बाद, अगले चरणों में इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग, कियोस्क-आधारित सेवाएँ और डिजिटल कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म जैसी उन्नत सुविधाएँ भी जोड़ी जाएंगी।
संस्थागत सहयोग और गवर्नेंस
इस पहल को जमीन पर उतारने के लिए NUCFDC अपने सदस्य बैंकों में इन डिजिटल सुविधाओं को अपनाने की प्रक्रिया को सुगम बनाएगा, जबकि CSC SPV आवश्यक प्लेटफॉर्म, API और ऑपरेशनल सपोर्ट प्रदान करेगा।
समझौते को सफलतापूर्वक लागू करने और क्षमता निर्माण (कैपेसिटी बिल्डिंग) की निगरानी के लिए दोनों संगठन मिलकर एक गवर्नेंस टीम का गठन करेंगे। इसके अतिरिक्त, यह समझौता प्रशिक्षण, अनुपालन सहयोग, शिकायत निवारण और डेटा संरक्षण उपायों को भी सुनिश्चित करता है, जिससे UCBs के संस्थागत ढांचे को और मजबूती मिलेगी।
वित्तीय समावेशन में मील का पत्थर
मुंबई में NUCFDC के सीईओ प्रभात चतुर्वेदी और CSC SPV के ग्रुप प्रेसिडेंट भगवान पाटिल की मौजूदगी में इस MoU पर औपचारिक हस्ताक्षर किए गए।
इस अवसर पर NUCFDC के सीईओ, श्री प्रभात चतुर्वेदी ने इस साझेदारी को UCBs के लिए भविष्य का डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की दिशा में आवश्यक बताया। उन्होंने कहा, “यह सहयोग वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देगा और लाखों लोगों को अधिक दक्षता, पारदर्शिता और नियामक अनुपालन के साथ सेवाएँ देने में UCBs को सक्षम बनाएगा। यह सेक्टर की प्रगति और जनता का भरोसा कायम रखने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।”
CSC SPV के ग्रुप प्रेसिडेंट, भगवान पाटिल ने कहा कि उनका मजबूत डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और NUCFDC का संस्थागत जनादेश मिलकर एक सशक्त टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म तैयार करेंगे। उन्होंने जोर दिया, “हम मिलकर ऐसे स्केलेबल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराएंगे जो न केवल कोऑपरेटिव बैंकिंग सेक्टर को मजबूत करेंगे, बल्कि यह भी सुनिश्चित करेंगे कि दूर-दराज के लोग भी उतनी ही आसानी से बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकें। यह साझेदारी डिजिटल इंडिया के लिए अर्बन कोऑपरेटिव बैंकिंग को नया स्वरूप देने की दिशा में एक अहम प्रयास है।”