व्यापार.26.09.2025
देहरादून। राजधानी देहरादून को त्योहारों के इस शुभ अवसर पर एक नई सौगात मिली है। देशभर में अपनी बेहतरीन कारीगरी और भरोसे के लिए मशहूर सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स ने यहाँ अपने पहले फ्लैगशिप शोरूम की शुरुआत कर दी है। दशहरा पर्व के पावन अवसर पर हुए इस भव्य उद्घाटन समारोह में ब्रांड की एंबेसडर और बॉलीवुड की चर्चित अदाकारा विद्या बालन ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिए।
राजपुर रोड जैसे प्रमुख स्थान पर खुला यह शोरूम करीब 8,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है और अपनी भव्यता में मसूरी की वादियों तक की आभा समेटे हुए प्रतीत होता है। दो मंजिला इस आधुनिक शोरूम में ग्राहकों के लिए सोना, हीरा और प्लेटिनम के आकर्षक कलेक्शन उपलब्ध हैं। चाहे बात हो पारंपरिक आभूषणों की, हल्के-फुल्के डिजाइनों की, या फिर स्टेटमेंट ज्वेलरी की—यहाँ हर खरीददार के लिए उनके स्वाद और ज़रूरत के मुताबिक विकल्प मौजूद हैं।

शोरूम के उद्घाटन अवसर पर सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स के एमडी एवं सीईओ सुवनकर सेन ने कहा,
“देहरादून में हमारे पहले स्टोर के शुभारंभ के साथ उत्तराखंड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए हमें बेहद प्रसन्नता हो रही है। यह शोरूम त्योहारों के अवसर पर गहनों की खरीदारी करने वाले स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।”
वहीं, कंपनी की डायरेक्टर जोइता सेन ने कहा कि सेन्को की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह हर प्रदेश की संस्कृति और ग्राहकों की पसंद के अनुरूप खुद को ढाल लेता है। उन्होंने कहा,
“हमारे गहनों में पहनने वालों की भावनाएँ और कारीगरों का हुनर दोनों झलकते हैं। देहरादून का यह शोरूम भी अलग-अलग डिज़ाइनों की पेशकश और हर किसी की पसंद को शामिल करने की इसी परंपरा को आगे बढ़ाता है।”


इस मौके पर अदाकारा विद्या बालन ने शानदार डायमंड सेट पहनकर कार्यक्रम में अपनी ख़ास मौजूदगी दर्ज कराई। उन्होंने कहा,
“हम भारतीय महिलाएँ जो गहने पहनती हैं, वे केवल श्रृंगार नहीं, बल्कि हमारी परंपरा, भावनाओं और नारी शक्ति का उत्सव होते हैं। सेन्को का हर आभूषण भरोसे और शुद्धता का प्रतीक है, जो पहनने वाले की असली पहचान को और अधिक निखार देता है।”
कार्यक्रम के दौरान विद्या बालन ने अपने प्रशंसकों को भी निराश नहीं किया। जब उनके चाहने वालों ने उनके साथ सेल्फी लेने की इच्छा जताई, तो वह खुद उनके बीच जाकर उनके कैमरों से सेल्फी लेती नजर आईं। उन्होंने इस दौरान देहरादून के प्रति अपने विशेष लगाव का ज़िक्र करते हुए कहा कि उन्हें यह शहर बेहद प्रिय है और यहाँ बार-बार आना उन्हें हमेशा अच्छा लगता है।

देहरादून में खुले इस पहले फ्लैगशिप स्टोर के साथ ही सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स ने उत्तराखंड में अपने सफ़र की नई शुरुआत की है। उम्मीद है कि आने वाले समय में यह ब्रांड स्थानीय ग्राहकों के बीच अपनी बेहतरीन कारीगरी और भरोसे के चलते खास पहचान बनाएगा।