देहरादून,22,09,2025
देहरादून। मिस्टर एंड मिस देहरा दून 2025 प्रतियोगिता के तहत मिस्टर एंड मिस टैलेंटेड कॉन्टेस्ट का आयोजन आज ब्लू स्काई, राजपुर रोड, देहरादून में किया गया। इस आयोजन का संचालन एवीए प्रोडक्शन्स द्वारा किया गया।
सब-कॉन्टेस्ट के लिए ज्यूरी पैनल में सुरभि म्यूज़िकल इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर संध्या जोशी (मास्टर्स इन म्यूज़िक, कथक एवं विषारद इन भरतनाट्यम), डायरेक्टर एवीए प्रोडक्शन्स आकांक्षा गुप्ता शर्मा, फाउंडर एवीए प्रोडक्शन्स विनायक शर्मा, विनय कुमार और ब्लू स्काई के ओनर उदेश्य बब्बर शामिल रहे।
प्रतिभागियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद विजेताओं की घोषणा की गई। मिस्टर टैलेंटेड का खिताब ईशान और कृष्णा सैनी को मिला, जबकि मिस टैलेंटेड का ताज निवेदिता सिंह और पलक जैन को पहनाया गया। यह प्रतियोगिता युवा प्रतिभागियों की सृजनशीलता, कौशल और व्यक्तित्व को सामने लाने का माध्यम बनी। चयनित प्रतिभागी अब आगामी ग्रैंड फिनाले के लिए अपनी ग्रूमिंग सेशंस और तैयारियों को आगे बढ़ाएंगे, जो 28 सितम्बर 2025 को फेयरफील्ड मैरियट, देहरादून में आयोजित होगा।