देहरादून,22,09,2025
-जगह-जगह सजे देवी के पंडाल, गूंजे मां के जयकारे
-लोगों ने मां भगवती के चरणों में माथा टेक लिया खुशहाली का आशीर्वाद
-कई स्थानों पर निकाली गई कलश यात्रा
देहरादून। शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरुआत सोमवार से हो चुकी है। नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में मां शैलपुत्री की पूजा आराधना होती है। सुबह 4 बजे से मंदिरों में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए उमड़ रहे हैं। ये क्रम अगले 9 दिनों तक मां के अलग-अलग रूपों की पूजा मंदिरों में की जाएगी। इसके लिए जगह-जगह मां के पंडाल भी सज चुके हैं।
हरिद्वार में भी नवरात्रि को लेकर श्रद्धालु में काफी उत्साह है। लक्सर में मंदिर और पंडाल सज धजकर तैयार हो गए हैं और मां की पूजा अर्चना के लिए लोग काफी संख्या में मंदिरों का रुख कर रहे हैं। लक्सर के जगदंबा मंदिर दुर्गा मंदिर काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। मंदिरों में पूजा अर्चना कर लोग मां भगवती के चरणों में माथा टेक खुशहाली का आशीर्वाद ले रहे हैं।
शारदीय नवरात्रि आज सोमवार से शुरू होकर 10 दिन तक चलेंगे। इस बार विशेष नवरात्रि 9 दिन के न होकर 10 दिन के रहेंगे। वहीं इस बाबत दिनेश व्यास पंडित द्वारा बताया गया कि प्रथम दिन शैलपुत्री की पूजा के साथ नवरात्रि की शुरुआत होती है। इस दिन मां भगवती की शैलपुत्री के रूप में पूजा की जाती है। उन्होंने बताया कि इस बार 10 दिन नवरात्रों का उत्सव मनाया जाएगा और भक्त व्रत रखकर महानवमी को व्रत पूर्ण करेंगे। इस बार तृतीया तिथि दो दिन रहने के कारण 10 दिन के पूर्ण व्रत रहेंगे।
शहर के दुर्गा पंडालों में माता की स्थापना से पूर्व क्षेत्र की महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। चौघानपाटा में बने दुर्गा पंडाल से महिलाओं ने पारंपरिक परिधान के साथ कलश यात्रा में हिस्सा लिया। इस दौरान महिलाए भजन एवं माता के जय जयकार करते हुए थाना बाजार सिद्ध नौला से दुर्गा पंडाल में पहुंचे। जहां पर सिद्ध कलश स्थापना की गई। वहीं महिलाओं ने भजन कीर्तन कर माता की आराधना की।