देहरादून,21,09,2025
देहरादून ( हमारी चौपाल)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूके ट्रिपल एससी) की परीक्षा एक बार फिर पर्चा लीक विवाद में फंस गई है। कांग्रेस ने इस घटना को बेरोजगार युवाओं के साथ सरकार की “धोखाधड़ी” बताते हुए प्रदेशव्यापी आंदोलन की घोषणा की है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र के तीन पन्ने बाहर आए, और जब परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों ने तुलना की तो वह हूबहू मिलते पाए गए। इससे प्रदेशभर में परीक्षार्थियों और बेरोजगार युवाओं में भारी आक्रोश फैल गया।
धस्माना ने कहा, “जब आयोग के अध्यक्ष गणेश मर्तोलिया खुद मान रहे हैं कि तीन पन्ने बाहर आ गए तो यह किसकी जिम्मेदारी है? सरकार और आयोग दोनों जवाबदेह हैं।”
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार शुरू से ही पेपर लीक और भर्ती घोटालों को दबाने की कोशिश कर रही है और अभी तक पेपर लीक कांड के सरगना हाकम सिंह के हाकिम का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। धस्माना ने सवाल उठाया कि आखिर किसके संरक्षण में युवाओं के भविष्य से बार-बार खिलवाड़ किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है, भर्ती परीक्षाएं लंबे समय से रुकी हैं, और जो परीक्षाएं हो भी रही हैं वे लीक हो रही हैं। धस्माना ने चेतावनी दी कि अब कांग्रेस युवाओं की इस लड़ाई को सड़क से सदन तक लड़ने को तैयार है।
कांग्रेस ने घोषणा की है कि 22 सितंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर सरकार और यूके ट्रिपल एससी का पुतला दहन किया जाएगा।