देहरादून,21,09,2025
देहरादून। मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा के साथ सोमवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इस बार नवरात्र 10 दिनों के होंगे। क्योंकि चतुर्थी तिथि दो दिन पड़ रही है। 30 सितंबर को अष्टमी जबकि एक अक्टूबर को नवमी पूजन होगा। एक घंटा 56 मिनट घटस्थापना का मुहूर्त रहेगा जो सुबह छह बजकर नौ मिनट से शुरू हो जाएगा।
इसके लिए मंदिरों को सजाने से लेकर जागरण व भजन संध्या के लिए मंदिर समितियों ने तैयारी पूरी कर दी है। वहीं बाजार में पूजा की दुकानें भी पूरी तरह सज चुकी हैं।
अश्विन मास के शुल्क पक्ष की प्रतिपदा के साथ नवरात्र शुरू होते हैं। इस दौरान व्रत रख पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है। आचार्य डा. सुशांत राज ने बताया कि नवरात्र का व्रत करने से मां दुर्गा की विशेष कृपा व्यक्ति पर बनी रहती है। इस बार माता का आगमन हाथी पर हो रहा है और माता का प्रस्थान मनुष्य के कंधों पर हो रहा है जोकि एक शुभ संकेत है।
घटस्थापना का शुभ मूहूर्त सुबह छह बजकर नौ मिनट से लेकर आठ बजकर छह मिनट तक होगा। इसके बाद अभिजीत मुहूर्त में 11 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 38 मिनट के मध्य भी घटस्थापना कर सकते हैं। इस बार 10 दिनों तक नवरात्र होंगे। नवरात्र के दिनों का अंतर मुख्य रूप से हिंदू पंचांग के आधारित है। पंचांग की तिथि की गणना सूर्योदय व सूर्यास्त के आधार पर की जाती है। कभी-कभी एक ही दिन में दो तिथियां पड़ जाती है तो कई बार तिथि पूरे दिन नहीं रहती। वहीं, बाजार में रौनक बढ़नी शुरू हो चुकी है। दुकानों में पूजा सामान सजना शुरू हो गया है। शनिवार को भी सहारनपुर चौक, हनुमान चौक के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में माता की मूर्तियों के अलावा कलश, हवन पात्र, रोली मोली, चुनरी के साथ पूजा सामान सजाया गया।