देहरादून,20,09,2025
देहरादून( हमारी चौपाल )देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल इन दिनों केवल एक प्रशासनिक अधिकारी नहीं, बल्कि आपदा पीड़ितों के लिए सच्चे हमदर्द और मसीहा की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। कड़ी चट्टानों, टूटी सड़कों और कठिन रास्तों को पार करते हुए वे जब आपदा प्रभावित गांवों फुलेत, छमरोली, सिमयारा और क्यारा पहुंचे तो ग्रामीणों के आग्रह पर जमीन पर बैठकर उनके साथ भोजन साझा किया। यह दृश्य केवल एक प्रशासनिक दौरा नहीं था, बल्कि संवेदनशीलता और मानवीयता की मिसाल था जिसने ग्रामीणों का मन जीत लिया।
भरोसा दिलाया, “प्रशासन हर कदम पर साथ खड़ा है
ग्रामीणों के साथ सामूहिक भोजन के बाद डीएम ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही सभी व्यवस्थाओं और मूलभूत सुविधाओं को सुचारू किया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि प्रभावित गांवों में बहुउद्देशीय शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान “एक ही छत के नीचे” करने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रशासन हर परिस्थिति में आपदा प्रभावित परिवारों के साथ है और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता पर किया जा रहा है।
1152 पीड़ितों को मिला 1.21 करोड़ की राहत राशि
जिला प्रशासन ने अब तक आपदा प्रभावित 1152 परिवारों को 1.21 करोड़ रुपये की राहत राशि के चेक वितरित किए हैं। इनमें 975 अहैतुक सहायता चेक, 35 भवन क्षति, 65 पक्के व 27 कच्चे भवन आंशिक क्षति, 2 अनुग्रह और 45 कृषि अनुदान के लाभार्थी शामिल हैं। मजाड़, सहस्त्रधारा, फुलेत, क्यारा सहित कई इलाकों में प्रभावितों को दैवीय आपदा मद से सहायता पहुंचाई गई है।
फरिश्ते की तरह आगे आए डीएम
देहरादून में आपदा का दंश झेल रहे ग्रामीणों के लिए डीएम सविन बंसल फरिश्ता साबित हो रहे हैं। दफ्तर में बैठकर आदेश देने की बजाय वे खुद दुर्गम आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं। वहीं, एडीएम कृष्ण कुमार मिश्रा की आपदा प्रबंधन में विशेषज्ञता, एडीएम सिटी प्रत्युष सिंह और एडीएम अपूर्वा की लगातार क्षेत्रीय मौजूदगी ने राहत कार्य को गति दी है।
मुख्यमंत्री धामी की सराहना और मार्गदर्शन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते दिनों स्वयं आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों की स्थिति का मौके पर जायजा लिया और जिलाधिकारी की कार्यशैली की जमकर सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि समय पर उठाए गए कदमों और प्रशासन की सक्रियता के कारण आपदा के दौरान बड़े पैमाने पर जान-माल के नुकसान को टाला जा सका। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि राज्य सरकार आपदा पीड़ितों के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता प्राथमिकता से दी जाएगी। मुख्यमंत्री के इस मार्गदर्शन ने जिला प्रशासन को और अधिक प्रेरित किया है और यही कारण है कि देहरादून में राहत एवं पुनर्वास कार्य तीव्र गति से आगे बढ़ रहे हैं।
आपदा राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी
जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी उप जिलाधिकारियों को क्षति आंकलन कर मुआवजा वितरण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में प्रशासन ने राहत कार्यों को युद्धस्तर पर चला रखा है। प्रभावित गांवों में सड़क, बिजली, पेयजल और स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने का काम प्राथमिकता पर हो रहा है। साथ ही, प्रभावित परिवारों तक लगातार आवश्यक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।
आपदा प्रबंधन टीमों की तैनाती के साथ-साथ गांव-गांव में प्रशासनिक अधिकारी पहुंच रहे हैं ताकि हर पीड़ित की समस्या मौके पर सुनी और हल की जा सके। अधिकारी और कर्मचारी पूरी संवेदनशीलता के साथ राहत एवं पुनर्वास कार्यों में जुटे हुए हैं और यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि किसी भी प्रभावित परिवार को उपेक्षित महसूस न हो।