HamariChoupal,15,09,2025
पौड़ी गढ़वाल। जनपद की पर्यटन संपत्तियों को अब किराए पर दिया जाएगा। इसका मकसद इन परिसंपत्तियों के पारदर्शी संचालन के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाना है। यह निर्णय सोमवार को जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में हुई जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक में लिया गया।
किन परिसंपत्तियों को किराए पर दिया जाएगा ?
बैठक मेंनिर्देश दिए गए कि विकासखंड कोट के घीड़ी स्थित विश्रामगृह, पैठाणी का रैनबसेरा और रथुवाढ़ाब का पर्यटक सूचना केंद्र शीघ्र किराए पर उपलब्ध कराया जाए। साथ ही, सतपुली के एंग्लर हट्स की निविदा प्रक्रिया पूरी कर उसे भी किराए पर दिया जाएगा।
पार्किंग सुविधाओं पर भी जोर: जिलाधिकारीने निर्देश दिए कि पौड़ी, लैंसडाउन और कण्वाश्रम के पास बनी मल्टीस्टोरी पार्किंग को जल्द से जल्द संचालन किया जाए। साथ ही सतपुली पार्किंग के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा किया जाए।

पारदर्शिता और स्थानीय रोजगार लक्ष्य: जिलाधिकारीने जोर देकर कहा कि सभी परिसंपत्तियों का संचालन पूरी पारदर्शिता के साथ हो और निर्धारित शुल्क नियमित रूप से समिति के खाते में जमा हो। उन्होंने कहा कि इस कदम से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए द्वार भी खुलेंगे।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।