Hamarichoupal,01,09,2025
देहरादून। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने शिक्षा और नवाचार की दिशा में एक साथ दो महत्वपूर्ण पहल कीं। एक ओर वाणिज्य विभाग में बीकॉम अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए 100 घंटे का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हुआ, तो दूसरी ओर तकनीकी कौशल का प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने 24 घंटे की हैकाथन प्रतियोगिता में अपने नवाचार का लोहा मनवाया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरपिंदर सिंह ने प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को रिटेल, ई-कॉमर्स और सॉफ्ट स्किल्स जैसे आधुनिक क्षेत्रों में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है। प्रशिक्षण का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कॉमर्स विभाग, आईसीटी अकादमी और इंफोसिस के सहयोग से किया गया है, जिसमें छात्रों को उद्योग जगत की वास्तविक आवश्यकताओं और चुनौतियों से अवगत कराया जाएगा।
उधर, ग्राफिक एरा के टेक्नोलॉजी बिज़नेस इनक्यूबेटर (TBI) और इंटीग्रेटेड मैरिटाइम रिव्यू (IME) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 24 घंटे की हैकाथन में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में सौ से अधिक छात्रों ने भाग लिया और समुद्री उद्योग की जटिल चुनौतियों पर अभिनव समाधान प्रस्तुत किए।
इसमें टीम ‘404 फाउंडर्स’ (आदित्य कीर्ति, आदित्य कुमार भारद्वाज, मेघा सिंह और अर्पण सिंह) ने लेटाइम्स प्रॉब्लम पर बेहतरीन समाधान प्रस्तुत कर पहला स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम को ₹50,000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
टीम टेकनीटी (सोनाक्षी नेगी, तृप्तिरा रावत, सक्षम गोदियाल, सार्थक पुंडीर) ने सीज़ल विषय पर नया प्रोजेक्ट बनाकर ₹30,000 का दूसरा पुरस्कार जीता, जबकि टीम रन टाइम हिलर्स (विदिशा रतौड़ी, विश्वन पटनायक, मेघा जोशी, राजवंश जेसवाल) ने एआई एजेंट पर मॉडल विकसित कर ₹20,000 का तीसरा पुरस्कार अपने नाम किया।
कार्यक्रम में टीबीआई इनक्यूबेटर मैनेजर हर्ष वर्धन सिंह रावत, चार्वी पेंडेज़, इशिता उपाध्याय, आईएमई के सीईओ नारायण अवसर नारायण उनियाल और विकास उपस्थित रहे।
