HamariChoupal,30,08,2025
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने हाल ही में बादल फटने से प्रभावित रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और सरकार व पार्टी की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि श्री भट्ट ने रुद्रप्रयाग के बसुकेदार, अगस्तमुनि और चमोली के चेपड़ो, देवाल, थराली जैसे क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में सरकार और संगठन पीड़ितों के साथ मजबूती से खड़े हैं।
श्री भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने खुद प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है और नुकसान का जायजा लिया है। उन्होंने बताया कि जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता, लेकिन सरकार ने ऐसे परिवारों और जिनके घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं, उन्हें शुरुआती मदद के तौर पर पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि नुकसान का आकलन करने के बाद अब तक का सबसे बेहतर मुआवजा दिया जाएगा।
इस दौरान, श्री भट्ट ने राहत और बचाव कार्यों में लगे प्रशासनिक अधिकारियों और टीम से भी मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों को रेस्क्यू प्रबंधन में कोई कमी न छोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं से भी अपील की कि वे जनता और आपदा प्रबंधन टीमों के बीच एक सेतु की तरह काम करें। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को भोजन, दवाइयां और आश्रय जैसी जरूरी चीजें उपलब्ध कराने के लिए मिलकर काम करना होगा।
दौरे के दौरान, थराली के विधायक, स्थानीय एसडीएम और पार्टी के कई पदाधिकारी भी महेंद्र भट्ट के साथ मौजूद रहे।