देहरादून(हमारी चौपाल) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए देहरादून में सुगम निर्वाचन (Accessible Election) पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया कि कोई भी दिव्यांग मतदाता (PWD) चुनाव प्रक्रिया से न छूटे।
बैठक में दिव्यांगजनों के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने, मतदान केंद्रों पर सुविधाएं बढ़ाने और उनकी भागीदारी को आसान बनाने पर चर्चा की गई।
मुख्य निर्देश और फैसले:
* 100% पंजीकरण: जिले के सभी योग्य दिव्यांगजनों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अस्पतालों द्वारा जारी किए गए विकलांगता प्रमाण पत्रों के आधार पर एक सूची तैयार करके जिला निर्वाचन कार्यालय को सौंपेंगे।
* मतदाताओं की मैपिंग: समाज कल्याण विभाग में पंजीकृत दिव्यांगजनों की पहचान कर उनकी मैपिंग की जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई भी मतदाता छूट न जाए।
* मतदान केंद्रों पर विशेष सुविधाएं: अपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, सहायता काउंटर, रैंप, शौचालय और पहचान संकेतक जैसी पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
बैठक में बताया गया कि देहरादून में अब तक 12,210 दिव्यांग मतदाता ERO-Net में दर्ज किए गए हैं, जिनमें 7,371 पुरुष, 4,838 महिलाएं और 1 अन्य (TG) मतदाता शामिल हैं।
बैठक में अपर नगर आयुक्त राजा अब्बास, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढोंडियाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीसी त्रिपाठी और जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिलिडियाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
दिव्यांग मतदाताओं को चुनाव में मिलेगी विशेष सुविधा, देहरादून में होगी ‘सुगम निर्वाचन’ की तैयारी
2