HamariChoupal,31,07,2025
देहरादून। ऋषिकेश शहर को बरसात में होने वाले जलभराव से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर गुमानीवाला चौक पर जल निकासी के कार्यों में तेजी आई है। लोनिवि (लोक निर्माण विभाग) द्वारा अमित ग्राम गुमानीवाला में 180 मीटर लंबे ड्रेनेज कार्य का लगभग 80% काम पूरा हो चुका है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि जलभराव की शिकायतों को हल्के में न लिया जाए और किसी भी हालत में ऋषिकेश के जलभराव का समाधान करना है।
उन्होंने मौके पर ही फंड स्वीकृत करते हुए गुमानीवाला चौक के ह्यूम पाइप ड्रेनेज की सफाई और अलाइनमेंट कार्य युद्धस्तर पर शुरू करने के निर्देश दिए थे।
बंसल ने अधिकारियों को कड़े शब्दों में कहा कि जनमानस, विशेषकर महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को जलमग्न नहीं रहने दिया जा सकता। उनके निर्देश पर, जल निगम को भी पानी निकासी के लिए ठोस योजना के साथ काम करने को कहा गया है। यह कार्य तेजी से प्रगति पर है और शेष 20% काम भी जल्द पूरा होने की उम्मीद है।