देहरादून ( हमारी चौपाल) जिलाधिकारी सविन बंसल ने आदेशों की नाफरमानी और शासकीय कार्यों की पत्रावली वर्षों से लंबित रखने के आरोप में सदर राजस्व कानूनगो राहुल देव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस कड़े कदम से लापरवाह कार्मिकों में हड़कंप मच गया है और उन्हें निलंबन, मुकदमे और पदच्युति का भय सताने लगा है।
यह मामला तब सामने आया जब बीते सोमवार को जनता दर्शन में गांधी रोड निवासी बुजुर्ग रविंद्र सिंह ने जिलाधिकारी से शिकायत की। रविंद्र सिंह ने बताया कि उनकी भूमि से संबंधित धारा 28 के तहत कलेक्टर द्वारा 16 मई 2018 को आदेश पारित किए गए थे। तहसील में परवाना प्राप्त होने के बावजूद, जिसे राजस्व कानूनगो द्वारा 2023 में आर-6 में दर्ज कराकर दिसंबर 2023 में कानूनगो माजरा को दिया गया था, लेकिन अभी तक नक्शा दुरुस्त नहीं किया गया है। उन्होंने तहसील के कई चक्कर लगाए, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ।
इस गंभीर शिकायत को गंभीरता से लेते हुए, जिलाधिकारी सविन बंसल ने तहसीलदार सदर को संबंधित राजस्व कानूनगो के निलंबन की पत्रावली प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इसके बाद, राजस्व कानूनगो राहुल देव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
जिलाधिकारी के इस त्वरित एक्शन से यह स्पष्ट संदेश गया है कि आदेशों की अवहेलना और कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लापरवाह कार्मिकों को सख्त चेतावनी दी है कि वे अपनी कार्यप्रवृत्ति सुधार लें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। एसडीएम और तहसीलदार की कई चेतावनियों के बावजूद भी कानूनगो राहुल देव ने अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया था, जिसके बाद यह कठोर निर्णय लिया गया।: वर्षों से लंबित नक्शा दुरुस्ती मामले में DM का कड़ा एक्शन, सदर राजस्व कानूनगो निलंबित
देहरादून ( हमारी चौपाल) जिलाधिकारी सविन बंसल ने आदेशों की नाफरमानी और शासकीय कार्यों की पत्रावली वर्षों से लंबित रखने के आरोप में सदर राजस्व कानूनगो राहुल देव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस कड़े कदम से लापरवाह कार्मिकों में हड़कंप मच गया है और उन्हें निलंबन, मुकदमे और पदच्युति का भय सताने लगा है।
यह मामला तब सामने आया जब बीते सोमवार को जनता दर्शन में गांधी रोड निवासी बुजुर्ग रविंद्र सिंह ने जिलाधिकारी से शिकायत की। रविंद्र सिंह ने बताया कि उनकी भूमि से संबंधित धारा 28 के तहत कलेक्टर द्वारा 16 मई 2018 को आदेश पारित किए गए थे। तहसील में परवाना प्राप्त होने के बावजूद, जिसे राजस्व कानूनगो द्वारा 2023 में आर-6 में दर्ज कराकर दिसंबर 2023 में कानूनगो माजरा को दिया गया था, लेकिन अभी तक नक्शा दुरुस्त नहीं किया गया है। उन्होंने तहसील के कई चक्कर लगाए, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ।
इस गंभीर शिकायत को गंभीरता से लेते हुए, जिलाधिकारी सविन बंसल ने तहसीलदार सदर को संबंधित राजस्व कानूनगो के निलंबन की पत्रावली प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इसके बाद, राजस्व कानूनगो राहुल देव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
जिलाधिकारी के इस त्वरित एक्शन से यह स्पष्ट संदेश गया है कि आदेशों की अवहेलना और कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लापरवाह कार्मिकों को सख्त चेतावनी दी है कि वे अपनी कार्यप्रवृत्ति सुधार लें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। एसडीएम और तहसीलदार की कई चेतावनियों के बावजूद भी कानूनगो राहुल देव ने अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया था, जिसके बाद यह कठोर निर्णय लिया गया।
DM का एक्शन, कानूनगो निलंबित
देहरादून: वर्षों से लंबित नक्शा दुरुस्ती मामले में DM का कड़ा एक्शन, सदर राजस्व कानूनगो निलंबित
42