देहरादून, 16 जुलाई (हमारी चौपाल) देवभूमि उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के अवसर पर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) ने देहरादून को हरा-भरा बनाने का एक बड़ा संकल्प लिया है। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में, प्राधिकरण ने गौरा देवी पार्क और आढ़त बाजार क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया और साथ ही पौधे वितरित भी किए।
इस हरेला पर्व पर, गौरा देवी पार्क में 500 से अधिक पौधों का रोपण किया गया, जिससे पार्क की हरियाली में और इजाफा हुआ। वहीं, आढ़त बाजार क्षेत्र में भी विशेष रूप से जामुन, आंवला, नीम, कटहल और पाम जैसे फलदार और औषधीय पौधे लगाए गए, जो पर्यावरण को लाभ पहुंचाने के साथ-साथ स्थानीय जैव विविधता को भी समृद्ध करेंगे।
एमडीडीए ने देहरादून को पर्यावरणीय रूप से सशक्त बनाने का यह महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है, जिसके तहत शहर भर में कुल 60,000 पौधे लगाए और वितरित किए जाएंगे। इस विशाल अभियान के तहत, पहले ही 25,000 से 30,000 पौधे विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्कूलों और आम नागरिकों को वितरित किए जा चुके हैं, जिससे यह एक जन-भागीदारी का अभियान बन गया है।
हरेला कार्यक्रम में एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के साथ सचिव मोहन बर्निया, संयुक्त सचिव गौरव चटवाल, मुख्य अभियंता एच. सी. एस. राणा सहित प्राधिकरण के कई अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे। एमडीडीए ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में देहरादून की सड़कें रंग-बिरंगे फूलों से लदे पेड़ों की डालियों से सजी नजर आएंगी, जिसके लिए पूरी योजना तैयार कर ली गई है। यह पहल देहरादून को एक और अधिक सुंदर और पर्यावरण-अनुकूल शहर बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।