HamariChoupal,03,09,2025
देहरादून। तेज़ रफ्तार ज़िंदगी और बढ़ते तनाव के बीच खुशी और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के संदेश के साथ यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज़ (UPES) ने पहली बार हैप्पीनेस डे मनाया। इस अनोखे आयोजन में छात्रों, फैकल्टी और स्टाफ ने मिलकर न सिर्फ़ सकारात्मक माहौल बनाया, बल्कि आपसी जुड़ाव और सामूहिक उत्सव का शानदार उदाहरण भी पेश किया।
भारत की 2024 वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में 146 देशों में 126वें स्थान पर रहने की स्थिति को देखते हुए UPES का यह कदम एक सामूहिक ज़िम्मेदारी की ओर इशारा करता है। इस दिन की शुरुआत बैच 2025 के फ्रेशर्स के स्वागत के साथ हुई, जिससे यह आयोजन नए छात्रों के लिए एक यादगार अनुभव बन गया।
दिनभर हल्के-फुल्के खेल, ओपन-एयर गतिविधियाँ, सामूहिक भोजन और खुली बातचीत ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। सबसे बड़ा आकर्षण रहा विशाल डांस गैदरिंग, जिसमें 9,000 से अधिक छात्र, शिक्षक और स्टाफ ने मिलकर हिस्सा लिया। यह नज़ारा किसी भारतीय यूनिवर्सिटी में अब तक के सबसे बड़े फ्लैश मॉब्स में से एक माना जा रहा है। भले ही इसे आधिकारिक रिकॉर्ड के लिए दर्ज नहीं किया गया, लेकिन यह क्षण सामूहिक खुशी और एकता का प्रतीक बन गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. राम शर्मा ने कहा, “यह दिन एकता, आभार और परिवार का हिस्सा होने की खुशी को मनाने के लिए समर्पित है। UPES में हम मानते हैं कि शिक्षा सिर्फ ज्ञान या करियर की तैयारी तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह जीवन को और अधिक खुशहाल, स्वस्थ और संतुलित बनाने का जरिया भी होनी चाहिए।”
दिन का समापन संगीत, फूड स्टॉल्स और हल्की-फुल्की बातचीत के साथ हुआ। इस आयोजन ने साबित किया कि विश्वविद्यालय केवल पढ़ाई की जगह नहीं, बल्कि जीने की एक बेहतर राह सिखाने वाला परिवार भी हो सकता है।