बग्वालीपोखर/हल्द्वानी, 29अप्रैल2025 (हमारी चौपाल)
यूथ रॉक्स फाउंडेशन की संस्थापक और प्रेरणास्रोत डॉ. दिव्या नेगी ने हाल ही में अल्मोड़ा और नैनीताल जनपदों के विभिन्न शिक्षण संस्थानों का दौरा कर 12वीं कक्षा के छात्रों को जीवन, करियर और आत्मनिर्भरता से जुड़े विषयों पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया।
राजकीय इंटर कॉलेज बग्वालीपोखर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बग्वालीपोखर, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बग्वालीपोखर, मोतीराम बाबूराम इंटर कॉलेज हल्द्वानी और एच एन इंटर कॉलेज हल्द्वानी में आयोजित सत्रों के दौरान डॉ. नेगी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए जीवन में लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन, मेहनत और आत्मविश्वास के महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न करियर विकल्पों और स्वरोजगार से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। कई छात्रों ने एनडीए परीक्षा देने और स्वरोजगार अपनाने की अपनी रुचि जताई, जिसे डॉ. नेगी ने सराहा और उन्हें आवश्यक संसाधनों और मार्गदर्शन का आश्वासन दिया।
20 वर्षों तक देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सेवा दे चुकी डॉ. दिव्या नेगी अब पूरी तरह से उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य निर्माण के लिए समर्पित हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी आरामदायक नौकरी भी छोड़ दी है। वे दो पुस्तकों की लेखिका भी हैं – एक अंग्रेजी पुस्तक “Stop Fooling Yourself” और दूसरी हिंदी पुस्तक, जो युवाओं को आत्मनिरीक्षण और आत्मनिर्भरता की राह दिखाती है।
डॉ. नेगी का यह प्रयास पहाड़ के युवाओं को नई दिशा देने की एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।