हल्द्वानी, 4 अप्रैल 2025(हमारी चौपाल) पुलिस महानिरीक्षक, कुमायूँ क्षेत्र, श्रीमती रिधिम अग्रवाल द्वारा 24 मार्च 2025 को कैची धाम में यातायात व्यवस्था की समीक्षा की गई थी। इसी क्रम में, आज कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तथा भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) के पदाधिकारी शामिल हुए।
गोष्ठी में आई.जी. कुमायूँ, श्रीमती रिधिम अग्रवाल ने IIM काशीपुर के अधिकारियों से कैची धाम में अवरोध रहित सुगम यातायात व्यवस्था के लिए एक विस्तृत योजना तैयार करने की चर्चा की। योजना को तीन चरणों में विभाजित किया गया है:
शार्ट टर्म प्लान: इसमें तुरंत प्रभावी सुझावों को प्राथमिकता दी जाएगी।
मिडिल टर्म प्लान: अगले कुछ महीनों में लागू होने वाली योजनाओं पर विचार होगा।
लॉन्ग टर्म प्लान: इसमें दीर्घकालिक सुधारों की बात की जाएगी।
इस प्रक्रिया में पुलिस और IIM अधिकारी मिलकर सड़क, पार्किंग, शटल सेवा, डायवर्जन एवं बाई पास रोड का भौतिक निरीक्षण करेंगे।
IIM की टीम ने यह भी सुनिश्चित किया कि अन्य संबंधित विभागों के साथ अलग-अलग गोष्ठियों का आयोजन कर यातायात सुधार के लिए सुझाव और सलाह ली जाए।
गोष्ठी के अंत में, आई.जी. कुमायूँ ने निर्देश दिया कि शार्ट टर्म प्लान के सुझावों को जल्द से जल्द प्रस्तुत किया जाए ताकि पर्यटन सीजन में यातायात व्यवस्था में त्वरित सुधार हो सके।
अंत में, उन्होंने क्षेत्राधिकारी भवाली और प्रभारी निरीक्षक भवाली को निर्देश दिए कि यातायात व्यवस्था का सही असर धरातल पर दिखना चाहिए, जिससे आम व्यक्ति में पुलिस के प्रति सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न हो।
यह पहल निश्चित रूप से कैची धाम में आने वाले पर्यटकों के लिए यात्रा को सुगम बनाएगी और क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाएगी।