देहरादून, 28 मार्च 2025 (आरएनएस ) उत्तराखंड सरकार ने आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन को प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, वह 1 अप्रैल 2025 से उत्तराखंड शासन के मुख्य सचिव के पद का कार्यभार संभालेंगे।
1992 बैच के आईएएस वर्द्धन मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की जगह लेंगे।राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। आईएएस आनन्द वर्द्धन ही राज्य में सबसे वरिष्ठ नौकरशाह हैं।
उत्तराखंड सरकार की अपर सचिव रीना जोशी द्वारा जारी आधिकारिक पत्र में बताया गया है कि आनंद बर्द्धन (IAS-1992) को इस पद की जिम्मेदारी दी गई है। वर्तमान में वह अपर मुख्य सचिव के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।
आनंद बर्द्धन के नियुक्ति आदेश की सूचना मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु और राज्यपाल के सचिव रमण रविनाथ को भी भेजी गई है। इसके अलावा, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, नई दिल्ली, सूचना विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों को भी इसकी सूचना दी गई है।
गौरतलब है कि आनंद बर्द्धन एक वरिष्ठ और अनुभवी आईएएस अधिकारी हैं और उन्होंने कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर कार्य किया है। उनकी नियुक्ति से प्रदेश प्रशासन में एक नई ऊर्जा आने की उम्मीद है।
आदेश