देहरादून, 18मार्च 2025(आरएनएस )गढ़वाल रेंज में एक बार फिर पुलिस विभाग में व्यापक बदलाव देखने को मिला है। लंबे समय से मैदानी जिलों में तैनात 07 इंस्पेक्टर और 31 दरोगाओं को पहाड़ी इलाकों में स्थानांतरित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
आदेश के अनुसार, सभी अधिकारियों को 21 मार्च 2025 तक अपनी मौजूदा तैनाती से कार्यमुक्त होकर नई जिम्मेदारी संभालने के निर्देश दिए गए हैं। यह कदम पुलिस प्रशासन में संतुलन बनाने और पहाड़ी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को सशक्त करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
गढ़वाल रेंज द्वारा किए गए इस बड़े तबादले से पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है, और अधिकारी अब नई तैनाती के अनुरूप खुद को तैयार करने में जुट गए हैं।
यँहा देखें आदेश