अनुराग गुप्ता
देहरादून: देहरादून के शिमला बायपास स्थित ग्राम कल्याणपुर आली वाला में अवैध प्लाटिंग का काला धंधा खुलेआम चल रहा है। प्रशासन और कानून को ठेंगा दिखाते हुए करीब 16 बीघा जमीन पर प्लाटिंग का यह गोरखधंधा अनवरत जारी है। यह मामला न केवल भूमि प्रबंधन के नियमों का उल्लंघन है, बल्कि क्षेत्र में अराजकता और अनियमित शहरीकरण को भी बढ़ावा दे रहा है।
क्या है मामला?
सूत्रों के अनुसार, ग्राम कल्याणपुर आली वाला में बड़े स्तर पर खेती योग्य भूमि को अवैध तरीके से प्लाटिंग में बदला जा रहा है। 16 बीघा क्षेत्र में छोटे-छोटे प्लॉट काटकर इन्हें बेचने का काम किया जा रहा है। यह कार्य बिना किसी वैध अनुमति और नक्शे के हो रहा है, जो साफ तौर पर भूमि सुधार और प्लानिंग के नियमों का उल्लंघन है।
कानून की अनदेखी
शहरी विकास और भूमि प्रबंधन से जुड़े नियमों के अनुसार, किसी भी भूमि को प्लाटिंग के लिए उपयोग करने से पहले संबंधित विभाग से अनुमोदन और नक्शे की स्वीकृति अनिवार्य होती है। लेकिन यहां कोई अनुमति नहीं ली गई है। ऐसे में यह न केवल अवैध है, बल्कि सरकारी राजस्व को भी भारी नुकसान पहुंचा रहा है।
स्थानीय जनता की नाराजगी
गांव के लोगों का कहना है कि अवैध प्लाटिंग से क्षेत्र में पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ रहा है। जलनिकासी की व्यवस्था खराब हो रही है, और कृषि भूमि तेजी से खत्म हो रही है। ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत कई बार प्रशासन से की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
प्रशासन की चुप्पी
अवैध प्लाटिंग के इस बड़े गोरखधंधे पर प्रशासन की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही इस मामले पर कार्रवाई नहीं की गई, तो यह क्षेत्र बेतरतीब तरीके से बसा हुआ शहरी क्षेत्र बनकर रह जाएगा।
सख्त कार्रवाई की मांग