कई कोशिशों के बाद भी टाइल्स के बीच फंसी गंदगी नहीं हो रही साफ? तो आजमाएं ये 3 तरीके, चमक उठेगा आपके घर का फर्श
आजकल अधिकतर घरों के फर्श पर टाइल्स लगी होती हैं. टाइल्स लगाने के कई फायदे होते हैं. टाइल्स लगाने से फर्श मजबूत होता है और काफी आकर्षक दिखता है. इसके साथ ही टाइल्स का फर्श एक अच्छा इन्सुलेटर और फायर प्रूफ होता है. टाइल्स घर की खूबसूरती बढ़ाती हैं. हालांकि, गंदगी आसानी से टाइल्स में फंस जाती है, टाइल्स में गंदगी आसानी से फंसने की वजह होती है. जैसे कि टाइल्स की सतह की बनावट और डिजाइन.
दरअसल, टाइल्स की बनावट की वजह से इसपर पर निशान भी आसानी से पड़ जाते हैं. जिससे इसे निकालना मुश्किल हो जाता है. इससे टाइल्स की खूबसूरती खराब हो जाती है और नई टाइल्स पुरानी लगने लगती हैं. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि टाइलों के बीच जमी गंदगी को कुछ आसान तरीकों से हटाया जा सकता है. इस खबर में कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिसे आजमाने से टाइल्स गंदगी दूर होज जाएगी और टाइल्स पहले की तरह को चमकदार हो जाएगा.
टाइल्स पॉलिश करने के टिप्स
सिरका और पानी: टाइल्स को साफ करने के लिए सबसे पहले गर्म पानी लें और फिर उसमें सिरका मिलाकर मिश्रण बना लें. फिर इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में डालें और टाइल्स के बीच जहां गंदगी जमा हो गई है वहां थोड़ा सा स्प्रे करें. 5 मिनट बाद ब्रश से गंदगी साफ कर लें. इस तरह गंदगी साफ हो जाएगी.
नींबू का रस: नींबू हर घर में उपलब्ध होता है. नींबू सिर्फ नींबू पानी बनाने के लिए ही नहीं बल्कि फर्श चमकाने के लिए भी उपयोगी है. इसलिए पानी में नींबू का रस मिलाएं और टाइल्स के बीच जहां गंदगी हो वहां स्प्रे करें. इसके बाद फर्श को स्क्रबर से साफ करें। इस तरह गंदगी दूर हो जाएगी.
बेकिंग सोडा: बेकिंग सोडा टाइल्स के बीच की गंदगी हटाने में कारगर है. तो एक कटोरी में बेकिंग सोडा लें और फिर इसमें थोड़ा सा पानी डालकर पेस्ट बना लें. फिर इस पेस्ट को गंदे स्थान पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद फर्श को स्क्रब से साफ कर लें. इस तरह आपके घर के फर्श चमक उठेंगे.
3
previous post