Thursday , November 21 2024
Oplus_131072

दक्षिण कोरिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जल सप्ताह 2024 मे उत्तराखंड कैडर 2009 बैच के आईएस अधिकारी ं डॉ राघव लांगर ने किया भारत का प्रतिनिधित्व

डॉ. राघव लांगर, जो भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के निदेशक हैं, दक्षिण कोरिया के दागू में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जल सप्ताह 2024 मे ं भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इस वर्ष कार्यक्रम का विषय “अनुभव और प्रौद्योगिकी साझा करके स्मार्ट जल भविष्य का निर्माण” है।

कार्यक्रम में लगभग 60 देशो ने प्रतिभाग किया। जो 13 से 16 नवंबर तक चला। यह सम्मेलन उच्च स्तर की प्रतिबद्धताओं और कार्यों पर केंद्रित रही, जो विश्व जल फोरम की घोषणाओं पर आधारित हैं। विश्व जल नगर फोरम और विश्व जल साझेदारी जल क्षेत्र में अधिकारियों, विशेषज्ञों और उद्योग के नेताओं के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समाधान खोजने और जल प्रबंधन से संबंधित सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने का मंच प्रदान किया। साथ ही संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के तहत किए गए उपलब्धियों पर चर्चा भी हुई।

इस कार्यक्रम में जल प्रबंधन, उपचार और संरक्षण से संबंधित नवीनतम जल प्रौद्योगिकियों, उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने वाली व्यापक प्रदर्शनियां भी लगाई गयी। इस सम्मेलन में विश्वभर की कंपनियों ने जल दक्षता, अपशिष्ट जल उपचार, एआई आधारित निगरानी प्रणालियाँ, समुद्री जल शोधन तकनीकें, स्मार्ट जल मीटरिंग समाधान और अवसंरचना सुधारों के लिए अपने समाधान प्रस्तुत किए। सम्मेलन के साथ-साथ विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई। सरकारी एजेंसियों, गैर सरकारी संगठनों, व्यवसायों और अनुसंधान संस्थानों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए विषयगत और द्विपक्षीय बैठकें हुई। इस दौरान वैश्विक जल पुरस्कार और युवा जल फोरम एशिया जल नवाचार और पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट उपलब्धियों को मान्यता दिए जाने पर भी मंथन किया गया। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए, डॉ. राघव जल क्षेत्र में साझेदारियों को स्थापित करने और जल स्थिरता की दिशा में वैश्विक प्रयासों को आगे बढ़ाने पर काम किया जा रहा है।

About admin

Check Also

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ गौचर मेले का हुआ समापन  

चमोली(आरएनएस)। 72वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला-2024 बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार …