विकासनगर। झाझरा रेंज के अटकफार्म बीट में ख़ैर के पेड़ों को काटने वाले एक आरोपी को वन विभाग की टीम द्वारा गिरफ्त में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर बहुत नाम खुलकर सामने आए हैं। वन विभाग की टीम ने आरोपी परवेज पुत्र तसलीम निवासी सिकरौढा कों ढूंढ कर सिकरौढा भगवानपुर, हरिद्वार के एक खेत से गिरफ्तार किया। परवेज और कदिर अपनी बाइक के साथ खेत में थे। कदिर अपनी बाइक छोड़कर मौक़ा देख फरार होने में कामयाब रहा व परवेज कों पकड़ने में वन कर्मी सफल रहे। वन विभाग ने आरपियों की डिलक्स मोटरसाइकिल कों भी सीज कर दिया है। पूछताछ में परवेज द्वारा बताया गया कि मैं और कदिर उस दिन इसी मोटरसाइकिल से सेलाकुई क्षेत्र में आए आए गए थे। मुख्य आरोपी अभी भी गिरफ्तारी से दूर है।
सूत्रों कि माने तों वन क्षेत्राधिकारी झाझरा ने बताया कि हमारी टीम द्वारा लगातार जगह-जगह छापेमारी कर अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द पकड़ कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी ताकि ये अपराधी कहीं और ऐसा काम ना कर सकें।
डीएफओ एवं वन क्षेत्राधिकारी ने टीम को बधाई दी:
आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में वन दरोगा मुकेश कुमार, वन दरोगा राकेश कुमार, वन आरक्षी अजय पंवार, वन आरक्षी राहुल कुमार आदि शामिल हैं । वन बीट अधिकारी अजय पंवार का कहना है कि जब तक सभी अपराधियों को कड़ी से कड़ी सज़ा नहीं मिलेगी तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।
Check Also
21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न
पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …